जरुरी जानकारी | मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 37 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आया और बैंक तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से 37 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद निवेशक थोड़े सतर्क नजर आयें।
मुंबई, दो दिसंबर बीएसई सेंसेक्स बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आया और बैंक तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से 37 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद निवेशक थोड़े सतर्क नजर आयें।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 37.40 अंक यानी 0.08 प्रतिशत टूटकर 44,618.04 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: पेंशनर्स आसानी से उठा सकते है इस डोरस्टेप सर्विस का लाभ, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस.
हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13,113.75 अंक पर बंद हुआ।
रिजर्व बैंक की इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले बैंक शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक में रहा। इसमें 3.28 प्रतिशत की गिरावट आयी।
यह भी पढ़े | WhatsApp OTP Scam: व्हाट्सऐप ओटीपी स्कैम क्या है? धोखेबाजों से कैसे करें खुद का बचाव.
एचडीएफसी बैंक 1.86 प्रतिशत, एचडीएफसी लि. 1.28 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक 0.99 प्रतिशत नीचे आये। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.5 प्रतिशत जबकि बजाज फाइनेंस 0.72 प्रतिशत टूट गया। लार्सन एंड टूब्रो 0.16 प्रतिशत नीचे आया।
विश्लेषकों ने कहा कि बाजार नुकसान के साथ खुला क्योंकि निवेशक संभावित अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर सतर्क हैं। हालांकि, फाइजर के कोविड-19 टीके को ब्रिटेन की मंजूरी मिलने से निवेशकों में उत्साह रहा। इससे शेयरों में नुकसान सीमित रहा।
लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी (4.11 प्रतिशत), एशियन पेंट्स (3.74 प्रतिशत) और टाइटन (3.48 प्रतिशत) शामिल हैं। वाहन कंपनियों की बिक्री नवंबर में बढ़ने से उनके शेयरों में तेजी रही।
बजाज ऑटो 2.86 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.53 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.47 प्रतिशत मजबूत हुए।
आईटी कंपनियों में टीसीएस और इन्फोसिस गिरावट से उबरते हुए क्रमश: 0.81 प्रतिशत और 0.33 प्रतिशत मजबूत हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)