विदेश की खबरें | अमेरिकी वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वैली अडेयेमो भारत की यात्रा पर आयेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. (ललित के झा)

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 अगस्त अमेरिकी वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी वैली अडेयेमो अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह शीर्ष भारतीय अधिकारियों से मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने, ऊर्जा सुरक्षा सहयोग मजबूत करने तथा सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के उपायों पर बातचीत करेंगे।

वित्त विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उप-वित्त मंत्री अडेयेमो 24-25 अगस्त से मुंबई की और 26 अगस्त को नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे।

इसमें कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान वह अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

अडेयेमो मुंबई और नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के अधिकारियों, वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

भारत के 2023 में 20 अंतरसरकारी समूह का नेतृत्व करने की तैयारी पर वित्त विभाग ने कहा कि अडेयेमो ‘‘ऊर्जा सुरक्षा मजबूत करने, दुनियाभर में खाद्य असुरक्षा और धन के अवैध प्रवाह से निपटने जैसी अहम साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा’’ करेंगे।

वित्त विभाग ने एक बयान में कहा कि अडेयेमो मुंबई में वित्तीय सेवाओं और ऊर्जा क्षेत्र के कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे और अमेरिका तथा भारत के बीच आर्थिक संबंध मजबूत करने के बारे में बात करेंगे। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई में छात्रों से भी मुलाकात करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\