देश की खबरें | पंजाब के अमृतसर में कट्टरपंथी अमृतपाल के समर्थकों के थाने में घुसने की घटना के बाद सुरक्षा कड़ी की गई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ‘वारिस पंजाब दे’ के अध्यक्ष कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के हथियारबंद समर्थकों द्वारा अवरोधकों को तोड़कर अजनाला पुलिस थाना परिसर में घुसने की घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को यहां थाने में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
अमृतसर (पंजाब), 24 फरवरी ‘वारिस पंजाब दे’ के अध्यक्ष कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के हथियारबंद समर्थकों द्वारा अवरोधकों को तोड़कर अजनाला पुलिस थाना परिसर में घुसने की घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को यहां थाने में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
समर्थकों ने अपहरण के एक मामले में आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को रिहा करने की मांग को लेकर अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में पुलिस थाने में तोड़-फोड़ की थी।
अमृतसर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (अमृतपाल पक्ष ने) सबूत दिया है जिसके अनुसार वह (लवप्रीत सिंह) कथित अपहरण की घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था।
एसएसपी ने कहा, ‘‘उन्होंने बृहस्पतिवार को साक्ष्य दिए। उसके आधार पर उन्हें अदालत के माध्यम से आरोप मुक्त किया जा रहा है... हम उस साक्ष्य को माननीय न्यायाधीश को सौंप रहे हैं।’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
यह पूछे जाने पर कि क्या बृहस्पतिवार की हिंसा के संबंध में मामला दर्ज किया गया है, इस पर पुलिस टालमटोल करती रही।
अमृतपाल सिंह ने शुक्रवार सुबह पत्रकारों से कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस संबंध में कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लवप्रीत सिंह को शुक्रवार शाम तक रिहा कर दिया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने और उनके समर्थकों ने यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने की योजना बनाई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने फोन पर पीटीआई- से कहा कि अजनाला थाना क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। पुलिस ने कहा कि परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)