देश की खबरें | आतंकवादियों को दंडित करने के लिए जो किया जा सकता है, वो करें सुरक्षा अधिकारी : मनोज सिन्हा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रेनेड हमले के मद्देनजर रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया।
श्रीनगर, तीन नवंबर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रेनेड हमले के मद्देनजर रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “उपराज्यपाल ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के संबंध में डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी व सशक्त प्रतिक्रिया के निर्देश दिए।”
उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि आम लोगों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा, “आपको आतंकवादी संगठनों को कुचलने की पूरी आजादी है और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।”
आतंकवादियों ने रविवार को श्रीनगर में भीड़भाड़ वाले पिस्सू बाजार के पास सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे जा गिरा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)