देश की खबरें | सुरक्षा बलों ने अल बद्र में शामिल युवक की वापसी करायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल बद्र में शामिल हुए एक युवक की वापसी कराने में सफल रहे हैं। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
श्रीनगर, 13 सितम्बर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल बद्र में शामिल हुए एक युवक की वापसी कराने में सफल रहे हैं। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘काफी प्रयासों के बाद पुलिस और सुरक्षा बल अभिभावकों की मदद से एक और आतंकवादी को वापस लाने में सफल रहे जो कुछ समय पहले अल-बद्र में शामिल हो गया था।’’
हालांकि, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए युवक की पहचान गुप्त रखी गई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस का प्रयास मुठभेड़ों या आतंकवाद से निपटने के दौरान जीवन और सम्पत्ति की रक्षा करना रहा है।
साल 2017 के बाद से कई आतंकवादियों ने कश्मीर में अपने हथियार डाले हैं जब पुलिस ने घोषणा की थी कि वे मुठभेड़ के दौरान भी स्थानीय आतंकवादियों की आत्मसमर्पण की पेशकश स्वीकार करेंगे।
इनमें से अधिकतर आतंकवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने और घर वापसी की अपने परिवारों की अपील पर आत्मसमर्पण किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)