देश की खबरें | गणतंत्र दिवस के अवसर पर कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने यहां सोमवार को लाल चौक तथा आसपास के स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और सुरक्षा अभ्यास किया।
श्रीनगर, 25 जनवरी देश के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने यहां सोमवार को लाल चौक तथा आसपास के स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और सुरक्षा अभ्यास किया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पूरे कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की सहायता से लाल चौक, कोर्ट रोड और रेसीडेंसी रोड क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां गणतंत्र दिवस समारोह होने हैं।
इसके अलावा कश्मीर के अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर विजय कुमार ने रविवार को कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उन्होंने विश्वास जताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी समारोह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)