जरुरी जानकारी | सेबी अगले महीने सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बाजार नियामक सेबी निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए अगले महीने सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की 18 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इन इकाइयों ने 12 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर जनता से अवैध रूप से धन जुटाया था।

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर बाजार नियामक सेबी निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए अगले महीने सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की 18 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इन इकाइयों ने 12 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर जनता से अवैध रूप से धन जुटाया था।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा कि ये संपत्तियां पश्चिम बंगाल में हैं, जो भूखंड के रूप में हैं।

इन संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए, नियामक ने कहा कि नीलामी 14 जनवरी, 2022 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

नीलामी के लिए रखी जा रही 18 संपत्तियों में से नौ संपत्तियां सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की हैं।

नियामक ने कहा कि बोलीदाताओं को अपनी बोली जमा करने से पहले ऋणभार, नीलामी में रखी गई संपत्तियों के अधिकार और दावों के बारे में अपनी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए।

सेबी ने पहले उनकी कुछ संपत्तियों को कुर्क कर लिया था क्योंकि उन्होंने निवेशकों का पैसा ब्याज सहित वापस करने के निर्देश का अनुपालन नहीं किया था। इस मामले में नियामक ने डीमैट और बैंक खाते भी कुर्क किए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\