जरुरी जानकारी | सेबी ने चूककर्ता इकाइयों की सूची जारी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कुछ चूककर्ता कंपनियों एवं व्यक्तियों की सूची जारी की जिनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
नयी दिल्ली, सात जनवरी बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कुछ चूककर्ता कंपनियों एवं व्यक्तियों की सूची जारी की जिनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपनी वेबसाइट पर संपर्क से दूर चूककर्ताओं का ब्योरा देते हुए कहा कि उसके वसूली अधिकारी ने इन कंपनियों के खिलाफ वसूली का प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। लेकिन इन चूककर्ताओं को उनके आखिरी ज्ञात पते पर नोटिस दिए नहीं जा सके।
सेबी ने कहा कि वसूली के ये नोटिस अप्रैल 2015 से लेकर जुलाई 2021 के दौरान जारी किए गए थे।
सेबी की तरफ से जारी सूची में एमसीएक्स बिज सॉल्यूशंस और उसके मालिक सैयद सद्दाक, भरत वाघेला, गिरिधर वागड़िया, कल्पेश बाबरिया, विट्टलभाई गजेरा, लक्ष्मीनारायण वीरामल्लू डूसा, उमेश चौकेकर, बिंदु आर मेनन, नीलेश पालंडे और घनश्याम दयाभाई पटेल के नाम शामिल हैं।
सेबी के मुताबिक इन चूककर्ताओं ने न तो निवेशकों का पैसा लौटाया और न ही उसकी तरफ से लगाए गए जुर्माने को ही भरा था। सेबी ने नोटिस में इन चूककर्ताओं से कहा है कि 22 जनवरी 2022 तक उसके वसूली अधिकारी से संपर्क करें। चूककर्ता ईमेल या पत्र के जरिये संपर्क कर सकते हैं।
एमसीएक्स बिज सॉल्यूशंस पर निवेशकों को ऊंचे रिटर्न का लालच देकर पैसे ठगने का आरोप है। सेबी के पास निवेशकों से ठगी हुई रकम की वसूली का भी अधिकार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)