जरुरी जानकारी | सेबी वायदा-विकल्प खंड में ग्राहक बनाने के नियमों को सरल करने पर कर रहा है विचार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को कहा कि वह जोखिम आधारित दृष्टिकोण अपनाकर वायदा एवं विकल्प खंड में ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया के सरलीकरण पर विचार कर रहा है।

जरुरी जानकारी | सेबी वायदा-विकल्प खंड में ग्राहक बनाने के नियमों को सरल करने पर कर रहा है विचार

नयी दिल्ली, 29 जुलाई भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शनिवार को कहा कि वह जोखिम आधारित दृष्टिकोण अपनाकर वायदा एवं विकल्प खंड में ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया के सरलीकरण पर विचार कर रहा है।

इस संबंध में प्रक्रिया शुरू हो गई है, हालांकि यह अभी शुरुआती चरण में हैं।

सेबी ने कहा कि इसके अलावा, वायदा एवं विकल्प बाजार में खुदरा सहभागिता पर रोक लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

सेबी का यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनके अनुसार सेबी वायदा एवं विकल्प बाजार में खुदरा सहभागिता को रोकने पर विचार कर रहा है।

सेबी की ओर से दिसंबर 2009 में जारी अधिसूचना के अनुसार, फिलहाल वायदा एवं विकल्प खंड में कारोबार के लिए शेयर ब्रोकर को अपने सभी ग्राहकों की वित्तीय क्षमता के दस्तावेजी सबूत रखना जरूरी हैं।

बाजार नियामक ने बयान में कहा, “कारोबारी सुगमता के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सेबी इसका मूल्यांकन करने के शुरुआती चरण में है कि क्या उपरोक्त परिपत्र को ग्राहकों के जोखिम मूल्यांकन के आधार पर लागू किया जा सकता है।”

बयान के अनुसार, “इससे ब्रोकरों और निवेशकों के लिए नियमों का पालन करना आसान होगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Bangladesh vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025 6th Match Preview: आज चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

महाराष्ट्र के हॉस्पिटल में हैवानियत! वार्ड बॉय ने मरीज के नाबालिग बेटे के साथ किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Bengaluru: मेडिकल रिइम्बर्समेंट से इनकार के बाद व्यक्ति रेडकेंको बीमा कंपनी के खिलाफ कोर्ट पहुंचा, 71,000 रुपये और प्रीमियम रिफंड जीता

Patna Road Accident: पटना के मसौढ़ी में भीषण हादसा, ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, अन्य कई घायल (Watch Video)

\