जरुरी जानकारी | सेबी ने 35वां स्थापना दिवस मनाया, नया प्रतीक चिह्न जारी किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को अपने 35वें स्थापना दिवस के मौके पर नया प्रतीक चिह्न जारी किया।

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को अपने 35वें स्थापना दिवस के मौके पर नया प्रतीक चिह्न जारी किया।

इस दौरान सेबी के पूर्व चेयरमैन के साथ-साथ पूर्व और वर्तमान पूर्ण-कालिक सदस्य भी मौजूद थे।

सेबी ने बयान में कहा, नियामक संस्था ने उद्योगों के साथ साझेदारी और परामर्श की अपनी समृद्ध परंपरा में विश्वास जारी रखा है और उसका पालन करती रही है।

बयान के अनुसार, आंकड़ा, प्रौद्योगिकी, परामर्श और साझेदारी के मिश्रण के साथ सेबी शेयर बाजार में सर्वश्रेष्ठ वैश्विक क्रियान्वयन स्थापित करने के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।

सेबी की चेयरमैन माधवी पुरी बुच ने कहा, “सेबी का नया प्रतीक चिह्न उसकी समृद्ध परंपराओं और प्रतिभूति बाजार में इसकी जिम्मेदारी के सभी तीन क्षेत्रों- प्रतिभूति बाजार के विकास और विनियमन, निवेशक संरक्षण के लिए नए आंकड़े व प्रौद्योगिकी-आधारित दृष्टिकोण के अद्वितीय संयोजन को दिखाता है।”

सेबी को अप्रैल, 1988 में स्थापित किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\