देश की खबरें | केरल में स्कूल एक नवंबर से बायो-बबल के साथ फिर से खुलेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण करीब डेढ साल तक बंद रहने के बाद पहली से सातवीं और दसवीं एवं 12वीं कक्षा के स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ एक नवंबर से दोबारा खुलेंगे । राज्य सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर केरल में कोरोना वायरस संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण करीब डेढ साल तक बंद रहने के बाद पहली से सातवीं और दसवीं एवं 12वीं कक्षा के स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ एक नवंबर से दोबारा खुलेंगे । राज्य सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु की 95 प्रतिशत पात्र आबादी को पहली खुराक दी जा रही है और नए मामलों की संख्या में गिरावट तथा कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की कमी को देखते हुये राज्य सरकार प्रतिबंधों में ढील देने में सक्षम है ।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस पृष्ठभूमि में, राज्य सरकार ने अत्यधिक सतर्कता के साथ स्कूल खोलने का फैसला किया है ।

उन्होंने कहा कि स्कूलों को सुरक्षित तरीके से संचालित करने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग द्वारा तैयार दिशानिर्देशों का स्कूलों को सख्ती से पालन करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि स्कूलों को भीड़भाड़ को नियंत्रित करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और कक्षाओं तथा आसपास की सफाई सुनिश्चित करने के उपायों को लागू करने की आवश्यकता है।

इस महीने की शुरुआत में, राज्य सरकार ने स्कूलों के फिर से खोलने पर बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए की गई तैयारियों का ब्योरा दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\