देश की खबरें | एसबीआई एवं एआईबीईए ने कश्मीर में बैंक शाखा प्रबंधक की हत्या की निंदा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और ऑल इंडिया बैंक इम्प्लायीज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ‘इल्लाकी देहाती बैंक’ (ईडीबी) के शाखा प्रबंधक विजय कुमार की हत्या की बृहस्पतिवार को निंदा की।

नयी दिल्ली, दो जून भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और ऑल इंडिया बैंक इम्प्लायीज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ‘इल्लाकी देहाती बैंक’ (ईडीबी) के शाखा प्रबंधक विजय कुमार की हत्या की बृहस्पतिवार को निंदा की।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में संदिग्ध आतंकवादियों ने कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि इल्लाकी देहाती बैंक के प्रायोजक के तौर पर घाटी समेत विभिन्न स्थानों पर तैनात अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

उसने कहा कि ईडीबी सुनिश्चित करेगा कि शोक संतप्त परिवार को जरूरी सहयोग-- वित्तीय एवं अन्य समर्थन मिले।

विजय कुमार की हत्या की निंदा करते हुए एआईबीईए महासचिव सी वेंकटचलम ने कहा कि यह बैंकिंग क्षेत्र में सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब-तब हमें किसी न किसी राज्य से ऐसी विचलित करने वाली खबर मिलती हैं। ढेर सारे पढ़े-लिखे युवक अपने करियर एवं बेहतर भविष्य के लिए बैंकों से जुड़ रहे हैं। यह बड़ी दयनीय स्थिति है कि समय-समय पर ऐसी घटनाएं होती हैं तथा बैंक कर्मियों की सुरक्षा का कोई हल नहीं दिख रहा है।’’

उन्होंने कहा कि यदि बैंक एवं सरकार अपने कर्मियों की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं तो कर्मी शांति एवं बिना डर के काम नहीं कर सकते हैं।

एसोसिएशन ने कहा, ‘‘ हम एक निर्दोष बैंक प्रबंधक की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं एवं गुनाहगारों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करने की मांग करते हैं।’’

कैनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव रवि कुमार ने इसे नृशंस कृत्य करार देते हुए कहा, ‘‘ हम इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\