खेल की खबरें | पुजारा के 63वें प्रथम श्रेणी शतक से सौराष्ट्र ने मणिपुर पर कसा शिकंजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चेतेश्वर पुजारा (108), प्रेरक मांकड़ (173) और अर्पित वसावदा (148) की शतकीय पारियों के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में शनिवार को मणिपुर के खिलाफ दूसरे दिन छह विकेट पर 529 रन पर पारी घोषित कर दी। टीम ने पहली पारी में 387 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।
राजकोट, सात फरवरी चेतेश्वर पुजारा (108), प्रेरक मांकड़ (173) और अर्पित वसावदा (148) की शतकीय पारियों के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में शनिवार को मणिपुर के खिलाफ दूसरे दिन छह विकेट पर 529 रन पर पारी घोषित कर दी। टीम ने पहली पारी में 387 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।
भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की आस देख रहे अनुभवी पुजारा का प्रथम श्रेणी में यह 63वां शतक है। उन्होंने इस मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंद में 108 रन बनाये। छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने आये पुजारा ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
पुजारा ने पिछला टेस्ट मैच जून 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था। वह रणजी ट्रॉफी में शानदार लय में चल रहे है। उन्होंने झारखंड के खिलाफ पिछले मैच में भी शतक जड़ा था।
सौराष्ट्र ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 153 रन से की। कार्यवाहक कप्तान वसावड़ा और हरफनमौला मांकड़ ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर मैच पर टीम की पकड़ बना ली।
पहली पारी में 142 रन पर आउट होने वाले मणिपुर ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक तीन विकेट पर 55 रन बना लिये है। टीम अब भी सौराष्ट्र से 332 रन पीछे है और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रुप के अन्य मैचों में झारखंड ने जमशेदपुर में अपना आखिरी रणजी मैच खेल रहे वरुण आरोन के चार विकेट की बदौलत राजस्थान की पहली पारी को 210 पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 171 रन बना लिये। झारखंड की कुल बढ़त 149 रन की हो गयी।
दिल्ली में महाराष्ट्र के खिलाफ सेना ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 217 रन बना लिये। टीम पहली पारी में महाराष्ट्र से आठ रन पीछे है।
नागपुर में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 423 रन बनाने के बाद हरियाणा के 198 रन तक चार विकेट झटक लिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)