खेल की खबरें | अर्पित , हार्विक के शतकों से सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अर्पित वासवडा (नाबाद 127) और हार्विक देसाई (107) के शतकों की मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के दूसरे दिन बुधवार को दिल्ली के खिलाफ छह विकेट पर 503 रन बना लिये ।

राजकोट, चार जनवरी अर्पित वासवडा (नाबाद 127) और हार्विक देसाई (107) के शतकों की मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के दूसरे दिन बुधवार को दिल्ली के खिलाफ छह विकेट पर 503 रन बना लिये ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर सौराष्ट्र की टीम दिल्ली के पहली पारी के 133 रन से 370 रन आगे थी । उसकी नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करके बोनस अंक हासिल करने पर लगी होंगी ।

दिल्ली के अनुभवहीन गेंदबाजों को सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने मनचाहे अंदाज में धुना । देसाई अपने कल के स्कोर में तीन रन ही जोड़ सके । चिराग जानी भी 75 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे जिन्होंने इस पारी के लिये 177 गेंद खेली ।

अर्पित और समर्थ व्यास ने 99 रन की साझेदारी की । व्यास 54 रन बनाकर आउट हुए ।

दिल्ली के गेंदबाजों ने दूसरे दिन 319 रन दिये और पांच ही विकेट लिये ।

विजियानगरम में एक अन्य मैच में आंध्र के 135 रन के जवाब में हैदराबाद ने 197 रन बनाये । दूसरे दिन के आखिर में आंध्र ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 230 रन बना लिये थे ।

अंबी में असम के 274 रन के जवाब में महाराष्ट्र ने दो विकेट पर 307 रन बना लिये । सिद्धेश वीर 94 और केदार जाधव 142 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

मुंबई में तमिलनाडु के 144 रन के जवाब में मुंबई ने सरफराज खान के 162 रन की मदद से 481 रन बनाये । तमिलनाडु ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 62 रन बना लिये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\