Delhi Weather Update: दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना- IMD
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने शनिवार को दिल्ली में पूरे दिन आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और तेज हवाओं व गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. यह भी पढ़ें : India Weather Update: बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत पूर्वी भारत में मई में लू चलने की संभावना- मौसम विज्ञान विभाग

विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 48 प्रतिशत दर्ज की गई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)