देश की खबरें | सतीश कुमार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ का पदभार संभाला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सतीश कुमार ने रविवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

नयी दिल्ली, एक सितंबर सतीश कुमार ने रविवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

सतीश कुमार ने जया वर्मा सिन्हा का स्थान लिया जो 31 अगस्त, 2024 को सेवानिवृत्त हुईं।

रेलवे बोर्ड ने कहा, ‘‘ केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इससे पहले श्री सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी थी।’’

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, भारतीय रेलवे यांत्रिक अभियंता सेवा (आईआरएसएमई) के 1986 बैच के अधिकारी कुमार ने 34 वर्षों से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान भारतीय रेलवे में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आठ नवंबर, 2022 को उन्होंने उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला जो उनकी सार्वजनिक सेवा की यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि उनकी व्यावसायिक उपलब्धियों जितनी ही प्रभावशाली है; उन्होंने प्रतिष्ठित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से ऑपरेशन मैनेजमेंट और साइबर लॉ में ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा’ भी किया है।’’

कुमार ने मार्च 1988 में भारतीय रेलवे में अपना करियर शुरू किया और तब से उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों और डिवीजनों में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं में काम किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\