छत्रपति संभाजीनगर, 25 फरवरी महाराष्ट्र के बीड जिले के मासाजोग गांव के निवासियों ने मंगलवार को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले की जांच पर असंतोष जताते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी।
स्थानीय केज पुलिस द्वारा शुरुआती चरण में की गई कथित चूक की जांच की मांग के अलावा, ग्रामीण फरार आरोपी कृष्ण अंधाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मारे गए सरपंच के भाई धनंजय देशमुख ने कहा कि जब तक प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे नहीं मिलता और कार्रवाई का वादा नहीं करता, तब तक ‘अन्नत्याग आंदोलन’ जारी रहेगा। धनंजय अपने परिवार के सदस्यों के साथ आंदोलन में शामिल हैं।
सोमवार को ग्रामीणों के एक समूह ने बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत से मुलाकात की थी।
धनंजय देशमुख ने कहा, ‘‘एसपी के साथ हमारी चर्चा सकारात्मक रही। केज पुलिस ने जांच से संबंधित कुछ विवरण एसपी के साथ साझा नहीं किए। हम दोबारा जांच के लिए आवेदन दायर करेंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि केज पुलिस (जिन्होंने आपराधिक जांच विभाग को मामला सौंपे जाने से पहले इसकी जांच की थी) द्वारा की गई ‘गलतियां’ एक साजिश का हिस्सा थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY