खेल की खबरें | संहित ने पीजीटीआई में पहला खिताब जीता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. गुरुग्राम के संहित बिश्नोई ने शनिवार को यहां आठ अंडर 64 के शानदार स्कोर के साथ इंडिया सीमेंट्स प्रो चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

चेन्नई, 19 अगस्त गुरुग्राम के संहित बिश्नोई ने शनिवार को यहां आठ अंडर 64 के शानदार स्कोर के साथ इंडिया सीमेंट्स प्रो चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

पेशेवर बनने के बाद संहित का यह पहला पीजीटीआई खिताब है। इस 22 खिलाड़ी ने 50 लाख रुपये इनामी टूर्नामेंट को कुल 20 अंडर (66-68-70-64) के स्कोर के साथ अपने नाम किया।

टीएनजीएफ कॉसमॉस गोल्फ कोर्स पर पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद संहित ने कहा, ‘‘ एक पेशेवर के रूप में अपने दूसरे सत्र में खिताब जीतने पर मुझे वास्तव में अच्छा लग रहा है। जब आप जानते हैं कि आपकी कड़ी मेहनत सफल हो रही है, तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।’’

उन्होंने इस जीत को परिवार और बहन गौरिका बिश्नोई को समर्पित करते हुए कहा, ‘‘ मैं यह जीत अपने माता-पिता और अपनी बहन गौरिका को समर्पित करता हूं जो एक पेशेवर गोल्फर भी हैं। मैं अपने दिन के खेल के बाद उनसे बात करता रहता हूं और अक्सर उनकी सलाह लेता हूं। उनके पास एक पेशेवर गोल्फर के रूप में उनके पास मुझसे कहीं अधिक वर्षों का अनुभव है।’’

बांग्लादेश के जमाल हुसैन (67-69-71-70) 11-अंडर 277 के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

बेंगलुरु के गोल्फर त्रिशूल चिनप्पा ने 65 का शानदार कार्ड खेल 23 स्थान की छलांग लगाई और अपना अभियान संयुक्त तीसरे स्थान पर खत्म किया। चंडीगढ़ के अभिजीत सिंह चड्ढा (70) और कोलकाता के दिव्यांशु बजाज (72) भी 10-अंडर 278 के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

इस जीत से संहित को पुरस्कार के तौर पर साढ़े सात लाख रुपये मिले और पीजीटीआई की सत्र की रैंकिंग में 25वें से नौवें स्थान पर आ गये। टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में ओम प्रकाश चौहान शीर्ष पर बने हुए है। वह मौजूदा प्रतियोगिता में सात अंडर 281 के स्कोर के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\