खेल की खबरें | धीमी गति से शतक बनाने के लिए आलोचना का सामना कर रहे सिबले का वान ने किया बचाव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धीमी गति से शतकीय पारी खेलने पर आलोचना का सामना कर रहे डोमनिक सिबले का बचाव करते हुए पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि इंग्लैंड को ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है।

मैनचेस्टर, 18 जुलाई वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धीमी गति से शतकीय पारी खेलने पर आलोचना का सामना कर रहे डोमनिक सिबले का बचाव करते हुए पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि इंग्लैंड को ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है।

इस 24 साल के बल्लेबाज ने 312 गेंद में शतक पूरा किया जो नवंबर 2014 के बाद टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे धीमा शतक है। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 312 गेंद में ही शतक लगाया था।

यह भी पढ़े | बेन स्टोक्स ने कहा- हमें सुनिश्चित करना होगा कि जोफ्रा आर्चर अकेला महसूस न करें.

सिबले ने 372 गेंद की पारी में 120 रन बनाये।

वान ने ‘विजडन’ से कहा, ‘‘ इंग्लैंड की टीम का अनुसरण करना मजेदार है क्योंकि जब वे तेजी से रन बनाते हैं तब हम उनकी आलोचना करते है और अब सोशल मीडिया पर सिबले की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है।’’

यह भी पढ़े | रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर.

उन्होंने कहा, ‘‘वह इंग्लैंड की इस टीम के लिए बिल्कुल सही बल्लेबाज हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी लंबे समय से इंग्लैंड को जरूरत थी। ऐसा बल्लेबाज जो क्रीज पर रूकना चाहता हो, अपने विकेट की कीमत समझे और लंबे समय तब बल्लेबाजी करे।’’

इंग्लैंड के लिए 82 टेस्ट और 86 एकदिवसीय खेलने वाले वान ने कहा कि सिबले को अपने खेल में बदलाव नहीं करना चाहिए और इस युवा बल्लेबाज को तेजी से खेलने वाले बल्लेबाजों के लिए नींव रखने का श्रेय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ सिबले टीम में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और ओली पोप जैसे खुलकर खेलने वाले बल्लेबाज को मजबूत नींव प्रदान करते है। उन्हें अपने खेल के मुताबिक बल्लेबाजी करने के लिए काफी श्रेय दिया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उन्हें बदलाव की जरूरत है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\