देश की खबरें | समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जनता को समर्पित करने का दावा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को पुष्प अर्पित करके पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जनता को समपर्ति करने का दावा किया।

लखनऊ, 16 नवंबर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को पुष्प अर्पित करके पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जनता को समपर्ति करने का दावा किया।

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट किया गया, ''सपा का काम जनता के नाम। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसको जनता को समर्पित किया।’’ इसी ट्वीट में आगे कहा गया, ‘‘ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा। सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।’’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जितने जिलों से होकर गुजर रहा है, उस हर जिले में 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' पर पुष्प वर्षा करके अपने इस जनहितकारी काम का सांकेतिक उद्घाटन करेगी।’’

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को फिर दावा किया कि सपा के काम का श्रेय लेने को ‘खिचम-खिंचाई’ मची है जबकि राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए पलटवार किया कि अखिलेश यादव प्रदेश के विकास से खुश होने की जगह दुखी हो गये हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यदि वो (अखिलेश यादव) सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते।''

अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने ट्वीट में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल से चलते हुए कार्यकर्ताओं की तस्वीर भी साझा की। एक तस्‍वीर में आजमगढ़ जिले के सपा विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव तथा गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। सपा के ट्वीट में साझा की गई तस्‍वीरों में कार्यकर्ता साइकिल उठाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलते और पुष्प वर्षा करते भी दिख रहे हैं।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम एक और ट्वीट में एक वीडियो साझा किया जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पैदल चलते नजर आ रहे हैं और आगे प्रधानमंत्री की गाड़ी चल रही है। यादव ने इस ट्वीट में लिखा, ‘‘तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें 'पैदल' कर दिया। बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे।’’

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेस-वे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि "राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनवाया है।’’

भाजपा उत्तर प्रदेश इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट किया गया, ‘‘जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेस-वे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि ‘राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी’ की सरकार ने बनवाया है।’’ इसी ट्वीट में आगे कहा गया है, ‘‘यह क्रेडिट (श्रेय) भी ले ही लीजिए अखिलेश जी..जब इतना झूठ बोल दिए तो एक झूठ और सही..।’’

अखिलेश यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लागत कम करने के लिए गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया। इसके बाद यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 22 दिसंबर 2016 की समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की जिसमें यादव समेत सपा के वरिष्ठ नेता नजर आ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\