देश की खबरें | सलमान के भावनात्मक दृश्य बेहतरीन हैं, वह बेहतर अभिनेता हैं: आमिर खान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सुपरस्टार आमिर खान ने बड़े पर्दे पर अपने समकालीन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भावनात्मक दृश्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक बेहतर अभिनेता हैं।
नयी दिल्ली, 27 मार्च सुपरस्टार आमिर खान ने बड़े पर्दे पर अपने समकालीन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भावनात्मक दृश्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह एक बेहतर अभिनेता हैं।
दोनों अभिनेताओं ने रविवार को सलमान की नवीनतम फिल्म "सिकंदर" की रिलीज से पहले एक प्रचार वीडियो के लिए मिलकर काम किया।
फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है, जिन्होंने इससे पहले 2008 की आमिर अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म "गजनी" को निर्देशित किया था।
यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में अभिनेताओं ने मुरुगादॉस से विभिन्न मापदंडों के आधार पर उनका मूल्यांकन करने को कहा।
सलमान खान ने फिल्म निर्माता से पूछा, "कौन बेहतर अभिनेता है? कौन अधिक मेहनती है? कौन अधिक ईमानदार है?"
इस पर आमिर ने कहा, "सारी उबाऊ बातें।"
फिल्म निर्माता के झिझकने पर आमिर ने कहा, ‘‘सर, अभिनेता भी बेहतर हैं। क्या आपने ‘दबंग’ देखी है?’’
मुरुगादॉस ने कहा कि सलमान ने बेहतरीन अभिनय किया, खासकर उस दृश्य में जहां सुपरस्टार को रोना था। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने यह काम ग्लिसरीन के बिना किया।’’
आमिर ने निर्देशक की बात दोहराते हुए कहा, ‘‘मैंने देखा है... उनके भावनात्मक दृश्य बेहतरीन हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)