देश की खबरें | सलमान खान की 'सिकंदर' पहले दिन कर सकती है 50 करोड़ रुपये की कमाई : फिल्म कारोबार विशेषज्ञ

मुंबई, 29 मार्च अभिनेता सलमान खान की ईद पर रिलीज हो रही एक्शन ड्रामा ‘‘सिकंदर’’ से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। फिल्म कारोबार विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी।

ए आर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित ‘‘सिकंदर’’ सलमान की दो साल में पहली फिल्म है जो ईद के त्योहार पर रिलीज हो रही है। उनकी आखिरी फिल्म ‘‘टाइगर 3’’ थी, जो 2023 में दिवाली के आसपास रिलीज हुई थी।

इस महीने की शुरुआत में ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म की काफी चर्चा है। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हैं।

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)-राजस्व और संचालन गौतम दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘शुरुआती अनुमानों के अनुसार रविवार को 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग और आगे भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन के साथ ‘सिकंदर’ दर्शकों को एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए एक साथ लाने के लिए तैयार है।’’

पिछले कुछ वर्षों में, ईद पर सलमान की रिलीज़ हुई फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई रही हैं और सिनेमाघरों में भारी भीड़ खींचती रही हैं। इनमें "वांटेड", "दबंग", "बॉडीगार्ड", "किक", "सुल्तान" और "बजरंगी भाईजान" शामिल हैं।

हालांकि, ईद पर ही आई फिल्म ‘‘किसी का भाई किसी की जान" (2023) का प्रदर्शन प्रचार के मुताबिक नहीं रहा।

मुंबई स्थित प्रदर्शक और वितरक राजेश थडानी ने कहा कि वह फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत को लेकर आशावादी हैं।

थडानी ने कहा, ‘‘सलमान की फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है और हर कोई इस छुट्टी के दौरान सिनेमाघरों में उनकी फिल्में देखने के लिए उत्सुक है। हालांकि, ईद के कारण रविवार शाम के शो में कलेक्शन कम होगा, लेकिन सुबह या दोपहर में यह अच्छी कमाई करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म को 200 से 300 करोड़ रुपये का ‘लाइफटाइम कलेक्शन’ करना चाहिए; यह निश्चित नहीं है कि यह 500 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी या नहीं, क्योंकि यह सब कंटेंट पर निर्भर करता है।’’

बिहार में थिएटर चेन संचालित करने वाले विशेक चौहान ने कहा कि खान के प्रशंसकों में उत्साह से टिकटों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म रिलीज के पहले दो दिनों में 60 से 70 करोड़ रुपये कमा लेगी।

चौहान ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘सलमान खान के प्रशंसक फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म को 25 से 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलनी चाहिए, लेकिन ईद की छुट्टी के कारण यह उतनी बड़ी नहीं होगी। हालांकि सोमवार को यह 40 से 50 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)