देश की खबरें | सैनिक स्कूल गुणवत्ता बनाए रखने में विफल रहे हैं: महाराष्ट्र सरकार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में उन 38 “सैनिक स्कूलों” के कामकाज की समीक्षा के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की है, जो सरकारी सहायता से संचालित होते हैं जबकि प्रबंधन निजी संस्थाओं द्वारा किया जाता है।

मुंबई, 23 जून महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में उन 38 “सैनिक स्कूलों” के कामकाज की समीक्षा के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की है, जो सरकारी सहायता से संचालित होते हैं जबकि प्रबंधन निजी संस्थाओं द्वारा किया जाता है।

ये स्कूल राज्य की तत्कालीन शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा सितंबर 1995 में लिए गए निर्णय के बाद स्थापित किए गए थे।

एक सरकारी प्रस्ताव में शुक्रवार को यह स्पष्ट किया गया कि ये संस्थान अपेक्षित मानक और गुणवत्ता बनाए रखने में विफल रहे हैं।

इसमें कहा गया है, "इन स्कूलों की अपने छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में भेजने में हिस्सेदारी बहुत कम है और यह भी पाया गया है कि वे अपने छात्रों को अपेक्षित सैन्य प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान नहीं करते हैं।"

समिति वर्तमान नीतियों का मूल्यांकन करेगी तथा परिणामों में सुधार के लिए उपाय प्रस्तावित करेगी। समिति की अध्यक्षता राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड के छत्रपति संभाजीनगर संभाग के संयुक्त निदेशक करेंगे।

महाराष्ट्र में दो सरकारी सैनिक स्कूल हैं, एक सतारा में (1961 में स्थापित) और दूसरा चंद्रपुर में (2019 में शुरू हुआ), इनके अलावा 38 सरकारी सहायता प्राप्त लेकिन निजी तौर पर प्रबंधित सैनिक स्कूल हैं, जिनमें लगभग 12,400 छात्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\