नयी दिल्ली, आठ दिसंबर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में पहलवान सागर धनखड़ (23) की हत्या कर दी गयी थी। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान अंकित डबास (28) और जोगिंदर उर्फ काला (43) के रूप में हुई है।
यादव ने कहा कि दोनों पिछले साल धनखड़ की हत्या के सिलसिले में वांछित थे।
विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किसी भी सूचना के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
उन्होंने कहा कि निरीक्षक रॉबिन त्यागी को सूचना मिली थी कि दोनों उत्तर प्रदेश के बागपत के ग्रामीण जिलों में छिपे हुए हैं और खेतिहर मजदूरों के भेष में एक पुलिस दल को निगरानी के लिए इलाके में तैनात किया गया है।
आरोपियों की तलाश बलैनी गांव के पास की गई। पुलिस आयुक्त यादव ने कहा कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
जब वे भाग रहे थे, आरोपी कुछ समय के लिए किसान आंदोलन के दौरान टीकरी बॉर्डर पर रुके थे। उसके बाद डबास हिमाचल प्रदेश चला गया और वहां एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मजदूर के रूप में काम करने लगा।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जोगिंदर हरिद्वार चला गया और वहां विभिन्न मंदिरों और धर्मशालाओं में रहा। सुशील कुमार इस मामले में 18 अन्य आरोपियों के साथ तिहाड़ जेल में बंद है।
सुशील कुमार और उसके सहयोगियों ने संपत्ति विवाद को लेकर कथित तौर पर धनखड़ और उसके दो दोस्तों - सोनू और अमित कुमार की बुरी तरह से पिटाई की थी। इसके बाद धनखड़ की मौत हो गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी ह