Maharashtra Fire: अस्पताल में सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे - अधिकारी ने आग लगने की घटना पर कहा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पुणे, 7 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर नगर निकाय के एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि जिस अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत हो गयी उसमें आग संबंधी सुरक्षा के विभिन्न उपाय नहीं किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए गठित की गयी सात सदस्यीय समिति के सोमवार को एक प्राथमिक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है जिसमें जिला सिविल अस्पताल में आग लगने की संभावित वजह दर्ज हो सकती हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घटना पर अहमदनगर प्रशासन के अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक कर सकते हैं.

यह पूछने पर कि किस आधार पर जांच की गयी, इस पर अहमदनगर महानगरपालिका के मुख्य दमकल अधिकारी शंकर मिसल ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि वे जांच कर रहे कि आग कहां से लगी, किसने पहली बार आग लगते हुए देखा और तत्काल क्या कदम उठाए गए. यह भी पढ़ें : Punjab Elections 2022: पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का ऐलान, पार्टी राज्य की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उन्होंने कहा, ‘‘इस आधार पर हम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. अग्निशमक यंत्रों के अलावा सुरक्षा के अन्य उपाय नहीं थे जिनका हमने सुझाव दिया था.’’