देश की खबरें | शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जीरा से 100 दिवसीय यात्रा की शुरूआत की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने बुधवार को 100 दिवसीय यात्रा पंजाब के जीरा से शुरू की जिसका मकसद प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करना है तथा शिअद गठबंधन के सत्ता में आने पर लोगों की अपेक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल करना है।
जीरा, 18 अगस्त शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने बुधवार को 100 दिवसीय यात्रा पंजाब के जीरा से शुरू की जिसका मकसद प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करना है तथा शिअद गठबंधन के सत्ता में आने पर लोगों की अपेक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल करना है।
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये शिरोमणि अकाली दल ने प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया है।
सुखबीर ने मंगलवार को प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों की यात्रा की योजना के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मकसद कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को उजागर करना है तथा गठबंधन के सत्ता में आने पर लोगों की अपेक्षाओं पर फीडबैक लेना है ।
एक बयान के अनुसार, बुधवार को सुखबीर ने यहां कहा कि उनकी पार्टी अपने 13 सूत्री कार्यक्रम को उसी तरह लागू करेगी जैसे उसने पहले की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये लागू किया था।
इस महीने की शुरूआत में शिअद ने 13 सूत्री कार्यक्रम की शुरूआत की थी, इसमें सभी घरों के लिये हर महीने 400 युनिट तक मुफ्त बिजली, कृषि क्षेत्र के लोगों के लिये डीजल की कीमत में दस रुपये प्रति लीटर की कटौती तथा निजी क्षेत्र की 75 फीसदी नौकरियां पंजाबी युवकों के लिये आरक्षित किया जाना शामिल है।
शिअद अध्यक्ष ने मोटरसाइिकल रैली से पहले लोगों को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘हमारी विश्वसनीयता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है ।’’
मोटरसइिकल रैली का समापन एक गुरुद्वारे के निकट हुआ जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया ।
सुखबीर ने इस दौरान एक दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया और सभी में 13 सूत्री कार्यक्रम में किये गये वादे को दोहराया ।
शिअद नेता ने मखु और फतेहगढ़ साबरा में लोगों के साथ बातचीत की और जनसभा को संबोधित किया ।
पार्टी की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि लोगों ने कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा की शिकायत करने के लिये उनसे संपर्क किया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)