देश की खबरें | शिअद ने डेरा सच्चा सौदा समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को चंडीगढ़ी पुलिस को एक शिकायत देकर सिख गुरुओं के खिलाफ टिप्पणी कर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर एक डेरा सच्चा सौदा समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 27 जुलाई शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को चंडीगढ़ी पुलिस को एक शिकायत देकर सिख गुरुओं के खिलाफ टिप्पणी कर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर एक डेरा सच्चा सौदा समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चंडीगढ़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निलांबरी जगदाले से यहां मुलाकात की।

यह भी पढ़े | बीजेपी ने सोमू वीरजू को आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने डेरा समर्थक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को इरादतन आहत करने के लिये दुर्भावनापूर्वक किये गए काम) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई।

अपनी शिकायत में पार्टी ने कहा कि डेरा समर्थक ने 14 जुलाई को “सुखबीर सिंह बादल की व्यक्तिगत, राजनीतिक, सार्वजनिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिये अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए।”

यह भी पढ़े | चीनी मशीनरी, कच्चे उत्पाद का प्रयोग बंद, अब भारत में स्वदेशी माल से बनेगा कपड़ा.

कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद डेरा समर्थक ने बादल के खिलाफ झूठे आरोप लगाने पर खेद जताया।

पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार यह स्तब्ध करने वाली बात है कि डेरा समर्थक ने टिप्पणी के लिये माफी मांग ली लेकिन साथ ही सिख धर्म और सिख गुरुओं के खिलाफ कथित तौर पर “ईंशनिंदाकारक” टिप्पणी की।

विज्ञप्ति में कहा गया कि ये टिप्पणियां व्यापक रूप से प्रसारित की गई और यह सिखों की भावनाओं को भड़काने की एक पूर्वनिर्धारित साजिश है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\