Para Athletics World Championships 2024: सचिन खिलारी ने शॉटपुट एफ46 वर्ग मेंविश्व पैरा एथलेटिक्स में शॉटपुट एफ46 वर्ग में जीता स्वर्ण पदक, भारत के कुल हुए 11 मेडल
Sachin Khilari (Photo Credit: @ParaAthletics)

कोबे (जापान), 22 मई: भारत के सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने विव पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों के शॉटपुट एफ46 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और भारत ने टूर्नामेंट में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर दिखाया है. यह भी पढ़ें: Archery World Cup Second Stage: भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में पहुचीं, कांस्य पदक से चूकी पुरूष कंपाउंड टीम

भारत के अब पांच स्वर्ण समेत 11 पदक है. इससे पहले भारत ने 2023 में पेरिस में तीन स्वर्ण समेत दस पदक जीते थे. सचिन ने 10 . 30 मीटर का थ्रो फेंककर 16 . 21 मीटर का अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया जो उन्होंने पिछले साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बनाया था.

सचिन ने स्वर्ण जीतने के बाद कहा ,‘‘ मैं इसकी ही उम्मीद कर रहा था और मैं बहुत खुश हूं. मैं पेरिस पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई कर चुका हूं और वहां भी स्वर्ण जीतने की कोशिश करूंगा.’’

अभी टूर्नामेंट के तीन दिन बाकी है और कोच सत्यनारायण को पदक संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें दो और स्वर्ण की उम्मीद है. पदकों की संख्या 17 तक जानी चाहिये.’’

इससे पहले कल पैरालम्पिक चैम्पियन सुमित अंतिल ने एफ64 भालाफेंक में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा था. थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने भी स्वर्ण पदक जीते थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)