देश की खबरें | सचदेवा और सांसदों ने की उपराज्यपाल से मुलाकात, समन्वयकों की सेवाएं बहाल करने का आग्रह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी सांसदों ने शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और उनसे अंशकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षकों और समन्वयकों की सेवाएं बहाल करने का अनुरोध किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

नयी दिल्ली, 22 जून भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी सांसदों ने शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और उनसे अंशकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षकों और समन्वयकों की सेवाएं बहाल करने का अनुरोध किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार दिल्ली सरकार ने अपने शिक्षा विभाग में कार्यरत लगभग 594 व्यावसायिक प्रशिक्षकों और समन्वयकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बयान में कहा गया, "सचदेवा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्यावसायिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को उपराज्यपाल से मुलाकात की और मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की।"

सचदेवा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने व्यावसायिक प्रशिक्षकों और समन्वयकों के पदों को नियमित करने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया और अब अचानक उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा, "अधिकांश ऐसे प्रशिक्षक और समन्वयक 20 से 28 साल से काम कर रहे थे और अब सेवानिवृत्ति के करीब आने के साथ ही अचानक सेवा समाप्ति ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है, क्योंकि उन्हें अपनी कड़ी मेहनत से कमाई गई ग्रेच्युटी भी खोने का खतरा है।"

सचदेवा ने कहा कि उपराज्यपाल ने व्यावसायिक प्रशिक्षकों और भाजपा नेताओं के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की बात सहानुभूतिपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि मामले में तत्काल रिपोर्ट मांगी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\