विदेश की खबरें | रूस ने हमला करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल किया: यूक्रेन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वायुसेना ने कहा कि एक ही हमले में रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
वायुसेना ने कहा कि एक ही हमले में रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
वायुसेना के अनुसार ज्यादातर ड्रोन को नष्ट कर दिया गया लेकिन इन हमलों से अपार्टमेंट इमारतों और राष्ट्रीय बिजली ग्रिड जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। इन हमलों में 17 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।
इसमें हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल सूचना नहीं मिली।
रूस इस वर्ष के मध्य से ही यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर ड्रोन, मिसाइल और ग्लाइड बम से हमले कर रहा है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने यूक्रेन की सीमा के निकट रूसी क्षेत्रों में रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया।
कीव क्षेत्र में रातभर हवाई हमले की चेतावनी सात घंटे से ज्यादा समय तक जारी रही।
इस बीच, यूक्रेन के जनरल स्टॉफ ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 1,000 किलोमीटर (600 मील) के अग्रिम मोर्चे पर हुई झड़पों में से लगभग आधी झड़पें दोनेत्स्क क्षेत्र में पोक्रोवस्क और कुराखोव के निकट हुईं।
वहीं, पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों के अनुसार पिछले एक साल से रूस की सेना ने युद्ध के मैदान में काफी हद तक अपना वर्चस्व बनाये रखा है। रूसी सेना पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही है, जहां वह महत्वपूर्ण सामरिक प्रगति कर रही है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)