यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि तड़के राजधानी कई विस्फोटों से दहल उठी, जिससे निवासियों को बम रोधी आश्रय स्थलों में शरण लेनी पड़ी। कीव के लगभग हर हिस्से को निशाना बनाया गया जिससे तीन लोग घायल हो गए और दो स्कूलों की इमारतों को नुकसान पहुंचा।
छुट्टियों के बाद यूक्रेन में विद्यालय खुल गए हैं। हालांकि कुछ जगहों पर हमले से हुए नुकसान के कारण कक्षाएं रद्द कर दी गईं।
युद्ध के 900 से ज्यादा दिनों के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई में कोई कमी आने या बातचीत की मेज पर आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में हमले कर रहा है, वहीं रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के डोनबास औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत दोनेत्सक में और भी आगे बढ़ रही है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के कुर्स्क पर हमले से रूसी सेना को पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ने से नहीं रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना रूसी सैनिकों को वहां लड़ाई से हटाने का अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है।
पुतिन ने दक्षिणी साइबेरिया की यात्रा के दौरान स्कूली छात्रों से कहा, ‘‘दुश्मन ने अपने लिए जो मुख्य लक्ष्य निर्धारित किया था-डोनबास में हमारे सैन्य अभियान को रोकना-वह उन्होंने हासिल नहीं किया है।’’
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पिछले महीने कहा था कि कुर्स्क में सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य एक ‘बफर जोन’ बनाना है, जो सीमा पार से रूसी सेना द्वारा किए जाने वाले अन्य हमलों को रोक सके।
पुतिन ने कहा है कि छह अगस्त से यूक्रेन का कुर्स्क पर शुरू हुआ हमला विफल हो जाएगा और इसके बाद यूक्रेन के अधिकारी ‘‘शांति वार्ता की ओर बढ़ना चाहेंगे।’’
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात भर यूक्रेन पर विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी और 26 ड्रोन हमले किए। इसने कहा कि नौ बैलिस्टिक मिसाइलें, 13 क्रूज मिसाइलें और 20 ड्रोन गिरा दिए गए।
गर्मी की छुट्टियों के बाद छात्रों के लिए सोमवार को स्कूल में वापसी का पहला दिन था। यूक्रेन में, इस दिन विभिन्न समारोहों का आयोजन होता है। सभी उम्र के छात्र और शिक्षक तथा अभिभावक पारंपरिक परिधान में नजर आते हैं। समारोह में संगीत कार्यक्रम और नृत्य शामिल होते हैं।
इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु रक्षा बल ने रात भर में यूक्रेन के 158 ड्रोन को मार गिराया है जिनमें से दो मॉस्को के ऊपर और नौ को आसपास के क्षेत्र में मार गिराया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)