देश की खबरें | ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएमएवाई-जी के तहत जनवरी में 10 लाख घरों को मंजूरी देने का लक्ष्य रखा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के तहत वह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमजेएवाई-जी) के जरिये 10 लाख घरों को मंजूरी देगा।
नयी दिल्ली, एक जनवरी ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के तहत वह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमजेएवाई-जी) के जरिये 10 लाख घरों को मंजूरी देगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्रालय ग्रामीण विकास योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीबी-मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने में मदद के लिए मासिक लक्ष्य निर्धारित करेगा।
इस महीने की कार्ययोजना तय करने के लिए मंत्रालय की बैठक में ये निर्णय लिये गए।
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प गरीबी-मुक्त गांव है। आज साल के पहले दिन हमने कुछ नए संकल्प लिये हैं, कुछ नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं। कोशिश यही है कि इनका फायदा प्रभावी और पारदर्शी तरीके से सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द मिले।’’
बयान में कहा गया है कि सरकारी योजनाओं को समय पर क्रियान्वित करके गरीबी मुक्त गांव बनाए जाएंगे।
इसमें कहा गया, ‘‘वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के तहत जनवरी 2025 में 10 लाख आवासों को मंजूरी देने पर जोर दिया जाएगा तथा लाभार्थियों को प्रथम किस्त भी जारी कर दी जाएगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)