जरुरी जानकारी | डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत होकर 72.20 रुपये प्रति डालर पर रहा। विदेशी बाजारों में डालर के कमजोर पड़ने से यहां रुपये में मजबूती रही।
मुंबई, 15 मार्च अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत होकर 72.20 रुपये प्रति डालर पर रहा। विदेशी बाजारों में डालर के कमजोर पड़ने से यहां रुपये में मजबूती रही।
स्थानीय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया 72.71 पर बोला गया। इसके कुछ ही देर बाद यह मामूली तौर पर और बढ़कर 72.70 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। जो कि पिछले कार्यदिवस के बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे ऊंचा रहा।
पिछले सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को रुपया 72.79 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
इस बीच डालर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत गिरकर 91.66 पर बोला गया। यह सूचकांक दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति को दर्शाता है।
बहरहाल, आज कारोबार के शुरुआती दौर में एशियाई मुद्राओं में नरमी देखी गई।
वहीं गत सप्ताह अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका लगा। एक तरफ औद्योगिक उत्पादन सूचकांक फिर से गिरावट में चला गया। जनवरी में इसमें 1.6 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ फरवरी माह में खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी के मुकाबले बढ़कर 5.03 प्रतिशत पर पहुंच गई।
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा भाव 0.79 प्रतिशत बढ़कर 69.77 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)