जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 73.34 के स्तर पर पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 73.34 के स्तर पर आ गया।
मुंबई, 21 सितंबर अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 73.34 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 73.43 पर खुली, और आगे बढ़त दर्शाते हुए 73.34 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
यह भी पढ़े | Indo-China Stand-Off: आज होगी भारत-चीन, कोर कमांडर लेवल की चर्चा, शामिल होंगे MEA अधिकारी.
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल के सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि कुल मिलाकर इस सप्ताह भी अमेरिकी डॉलर - भारतीय रुपया का भाव 73.10 से 73.90 के दायरे में रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़े | Kangana Ranaut vs BMC: कंगना रनौत ने बीएमसी को महाराष्ट्र सरकार का ‘पालतू’ कहा.
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 92.77 पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक ने शुक्रवार को सकल आधार पर 205.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत बढ़कर 43.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)