प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में रुपया 62 पैसे की बढ़त के साथ 76.06 प्रति डॉलर पर

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सरकार एक और राहत पैकेज देने पर विचार कर रही है। इससे निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ।

मुंबई, 23 अप्रैल सरकार की ओर से एक और प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद के बीच बृहस्पतिवार को रुपया 62 पैसे की बढ़त के साथ 76.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह इसका दो सप्ताह का उच्चस्तर है।

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर सरकार एक और राहत पैकेज देने पर विचार कर रही है। इससे निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक ने खुले बाजार के परिचालन (ओएमओ) के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों की अतिरिक्त खरीद की घोषणा की है। इससे भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

ओएमओ के तहत रिजर्व बैंक सरकारी बांड की खरीद-बिक्री करता है।

अंतरबैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 76.31 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। यह 76 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक भी गया। अंत में रुपया 62 पैसे की बढ़त के साथ 76.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह सात अप्रैल के बाद रुपये का सबसे ऊंचा बंद स्तर है।

बुधवार को रुपया 76.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\