Dollar Price: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरा, डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत
शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा और विदेशी पूंजी निवेश आने के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 83.34 के भाव (अस्थायी) पर बंद हुआ।
मुंबई, 28 नवंबर: शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा और विदेशी पूंजी निवेश आने के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 83.34 के भाव (अस्थायी) पर बंद हुआ. इस तरह रुपया अमेरिकी मुद्रा के समक्ष अपनी सबसे निचली स्थिति से उबरने में सफल रहा. पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को रुपया 83.40 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी आने और कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के करीब रहने से रुपये को समर्थन मिला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.37 के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 83.32 के ऊपरी और 83.39 के निचले स्तर पर पहुंचा. हालांकि कारोबार के अंत में यह डॉलर के मुकाबले 83.34 के भाव (अस्थायी) पर बंद हुआ जो छह पैसे की मजबूती को दर्शाता है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, "भारतीय रुपये ने कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की क्योंकि कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद डॉलर में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी आई.
हालांकि महीने के अंत में डॉलर की मांग आने से रुपये की बढ़त प्रभावित हुई."अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.18 प्रतिशत बढ़कर 80.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 204.16 अंक यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 66,174.20 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 95.00 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 19,889.70 अंक पर पहुंच गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)