जरुरी जानकारी | रुपया दो पैसे सुधरकर 83.43 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 30 अप्रैल अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को दो पैसे सुधरकर 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में उतार चढ़ाव के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा पूंजी प्रवाह से रुपये में सुधार आया।

विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू मुद्रा को शुरू में मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन दोपहर कारोबार में शेयर बाजार में तेज उछाल के कारण रुपये में सुधार दिखा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 83.41 से 83.52 प्रति डॉलर के बीच रहने के बाद अंत में रुपया 83.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से दो पैसा मजबूत है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 83.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को रुपये में 10 पैसे की गिरावट आई थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी विभाग के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषण) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘पूंजी बाजार में अस्थिरता ने रुपये को सीमित दायरे में रखा। प्रतिभागी रुपये के रुख को लेकर अमेरिका में आगामी ब्याज दर निर्णय पर करीबी से नजर रखे हुए हैं। रुपये में कमजोर रुख बना हुआ है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.58 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.15 प्रतिशत बढ़कर 88.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 188.50 अंक घटकर 74,482.78 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,071.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)