जरुरी जानकारी | डालर मजबूत होने से रुपया आठ पैसे गिरकर 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी बाजारों में डॉलर मजबूत होने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुंबई, छह सितंबर विदेशी बाजारों में डॉलर मजबूत होने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.02 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.02 से 73.11 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में आठ पैसे घटकर 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 92.29 हो गया।
उधर, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 166.96 अंक की तेजी के साथ 58,296.91 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.63 प्रतिशत घटकर 72.15 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी आय एक सप्ताह से अधिक के उच्च स्तर पर पहुंचने से डॉलर को समर्थन मिला जो पिछले सप्ताह लगभग महीने भर के निचले स्तर पर आ गया था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर इंडेक्स में बढ़त के कारण रुपया पहले के 73.00 की तुलना में 73.10 रुपये डॉलर के करीब चल रहा था।
त्रिवेदी ने कहा कि रुपया शेयर बाजारों में जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इक्विटी में किसी भी तरह की मुनाफावसूली के परिणामस्वरूप रुपये में भी मुनाफावसूली होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘रुपये में कारोबार का दायरा 72.85 से लेकर 73.40 रुपये प्रति डालर के बीच रह सकता है।’’
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)