तेल कीमतों में गिरावट के बीच रुपया 30 पैसे गिरकर 76.83 रुपये प्रति डॉलर पर
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाऊन की वजह
मुंबई, 21 अप्रैल विदेशी मुद्रा बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में भारतीय रुपया मंगलवार को 30 पैसे गिरकर 76.83 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाऊन की वजह
से मांग में कमी से तेल कीमतों में गिरावट आने के बाद बाजार में अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर डॉलर की तरफ अपना रुख किया।
अंतरबैंक विदेश मु्द्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 76.79 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान इसमें आगे और गिरावट आई और अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 30 पैसे की गिरावट दर्शाता 76.83 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को यह 76.53 के भाव पर बंद हुआ था।
दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 76.62 के उच्च स्तर और 76.84 के निचले स्तर को छुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक मंगलवार को 1,011 अंक अथवा 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,636.71 अंक पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)