अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटा
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से घरेलू मुद्रा को थोड़ा समर्थन मिला। बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित हैं।
मुंबई, 11 मई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 19 पैसे टूटकर 75.73 पर बंद हुआ। दुनिया के अन्य देशों की मु्द्रा की तुलना में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से घरेलू मुद्रा को थोड़ा समर्थन मिला। बाजार प्रतिभागी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकबले रुपया कुछ कमजोर होकर 75.55 पर खुला और बाद में 19 पैसे की गिरावट के साथ 75.73 पर बंद हुआ।
शुक्रवार को रुपया 75.54 पर बंद हुआ था।
कारोबार के समय रुपया ऊंचे में 75.55 और नीचे में 75.77 तक गया।
देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67,152 पहुंच गयी जबकि 2,206 लोगों की मौत हुई है।
वहीं पूरी दुनिया में इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 41.02 लाख को पार कर गयी है जबकि 2.8 लाख लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)