जरुरी जानकारी | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच शेयर बाजारों में तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 17 पैसे मजबूत होकर 76.03 पर बंद हुआ।
मुंबई, 22 जून पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच शेयर बाजारों में तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 17 पैसे मजबूत होकर 76.03 पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत यहां मिल रही है तगड़ी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 76.16 पर खुला। बाद में कारोबार के दौरान और सुधरकर 75.98 तक पहुंच गया।
अंत में अमेरिकी डॉलर की तुलना में घरेलू मुद्रा 17 पैसे मजबूत होकर 76.03 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी.
शुक्रवार को रुपया 76.20 पर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की लिवाली से मुख्य रूप से रुपया मजबूत हुआ।
शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,237 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 179.59 अंक यानी 0.52 प्रतिशत मजबूत होकर 34,911.32 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.80 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 10,311.20 अंक पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)