देश की खबरें | हर साल ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ दौड़ होगी: मुख्यमंत्री शर्मा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि युवा देश की धरोहर हैं और जब वे आगे बढ़ेंगे, तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा।
जयपुर, 12 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि युवा देश की धरोहर हैं और जब वे आगे बढ़ेंगे, तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा।
शर्मा ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, जोश एवं प्रतिभा ही राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगी। वह यहां अमर जवान ज्योति पर आयोजित ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ की यह दौड़ हमारी एकजुटता, दृढ़ संकल्प और राज्य के विकास की दिशा में एक कदम है।”
शर्मा ने कहा कि इसी लक्ष्य के साथ राज्य में अब से हर वर्ष 12 दिसंबर को ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ होगी, जिससे युवाओं को राज्य की प्रगति में भागीदार बनने की प्रेरणा मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम सभी की भागीदारी से विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा।”
युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़े।
आधिकारिक बयान के अनुसार, इस दौड़ में 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शर्मा ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में कई बार राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘हमारी सरकार खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि 'राइजिंग राजस्थान' शिखर सम्मेलन के दौरान भी खेलों के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे युवाओं को खेलों में और आगे बढ़ने के अवसर मिल सके।
शर्मा ने कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा 'टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम' से ओलम्पिक में भाग लेने वाले 50 प्रतिभाशाली युवाओं को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, राजस्थान में खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स-2026 का आयोजन होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)