देश की खबरें | केंद्रीय योजनाओं की सह ब्रांडिंग के मुद्दे पर ओडिशा विधानसभा में हंगामा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय योजनाओं की राज्य द्वारा सह ब्रांडिंग करने के मुद्दे पर राज्य में विपक्षी भाजपा ने बुधवार को ओडिशा में जमकर हंगामा किया।
भुवनेश्वर, 31 मार्च केंद्रीय योजनाओं की राज्य द्वारा सह ब्रांडिंग करने के मुद्दे पर राज्य में विपक्षी भाजपा ने बुधवार को ओडिशा में जमकर हंगामा किया।
भाजपा ने राज्य सरकार से केंद्र के उस पत्र पर बयान देने की मांग की जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने घरों पर बीजू पक्का घर योजना की सह ब्रांडिंग नहीं करने को कहा गया है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा विधायक पीके नाइक ने प्रश्नकाल शुरू होते ही यह मुद्दा सदन में उठाया।
इसके बाद भगवा दल के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आए गए जबकि कांग्रेस विधायकों ने बिजली की दरों में की गई वृद्धि पर नाखुशी जताई।
नाइक ने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ बीजू पक्का घर योजना की सह ब्रांडिंग करने पर आपत्ति जता रहे हैं लेकिन अब भी यह जारी है।’’
उन्होंने कहा कि लोगो पर बीजू पटनायक की तस्वीर प्रमुखता से लगाई गई है जबकि राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण छोटे अक्षरों में लिखती है।
नाइक ने कहा कि प्रशासन इससे राजनीतिक लाभ उठाना चाहता है और लोगों को गलत आश्वसन दे रहा है कि घर बीजद सरकार मुहैया करा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब केंद्र के निर्देश के बाद हम सरकार से मांग करते है कि वह सदन के पटल पर घोषणा करे कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की सह ब्रांडिंग नहीं करेगी।’’
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष एसएन पात्रो ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने 30 मार्च को ओडिशा के मुख्य सचिव एससी महापात्रा को लिखे पत्र में स्पष्ट किया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सह ब्रांडिंग योजना में 40 प्रतिशत राशि का अंशदान करने के बावजूद बीजू पक्का घर योजना के साथ नहीं की जा सकती।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)