खेल की खबरें | रॉयल्स का लक्ष्य 13 साल बाद खिताब जीतना : बटलर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम शनिवार से यहां शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब के लिये पिछले 13 वर्षों से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने में पूरी तरह से सक्षम है।
मुंबई, 23 मार्च राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम शनिवार से यहां शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब के लिये पिछले 13 वर्षों से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने में पूरी तरह से सक्षम है।
रॉयल्स ने 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद टीम कभी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पायी। उसने आईपीएल 2022 के लिये संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ बटलर को भी टीम में बनाये रखा था।
बटलर ने कहा कि वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं और इस साल टीम को खिताब दिलाने में अपना अहम योगदान देना चाहते हैं।
उन्होंने रॉयल्स की मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आप जिस टीम को जानते हैं, उसके साथ नये सत्र की शुरुआत करना, नयी टीम गठित करना वास्तव में रोमांचक है। हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है और मैं उसमें योगदान देने के लिये इंतजार नहीं कर सकता।’’
बटलर ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। (रविचंद्रन) अश्विन और (युजवेंद्र) चहल दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और आलराउंडरों के भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिये यह वास्तव में रोमांचक आईपीएल होने जा रहा है।’’
बटलर ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने जब उन्हें ‘रिटेन’ किया तो वह काफी खुश थे।
उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को ही रख सकती, इसलिए रिटेन किये जाने पर बहुत अच्छा लगा। मैंने हमेशा इस टीम के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और इससे मेरी कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं।’’
रॉयल्स इस साल अपना पहला मैच 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)