खेल की खबरें | इटैलियन कप के फाइनल से पहले रोनाल्डो की कोशिश लय हासिल करने पर

रोम, 15 जून पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कोशिश इटैलियन फुटबॉल के फाइनल से पहले लय हासिल करने की है।

कोविड-19 महामरी के कारण लगभग तीन महीने तक स्थगित रहने के बाद फिर से सत्र शुरू होने के बाद जुवेंटस का यह खिलाड़ी लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखा।

यह भी पढ़े | हरभजन सिंह ने कहा- 2008 सिडनी टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हर जगह मेरा पीछा किया.

इटैलियन कप के सेमीफाइनल में एसी मिलान के खिलाफ वह कुछ मौकों पर गोल करने से चूक गये जिसमें एक आसान पेनल्टी भी शामिल थी।

इस मैच के गोल रहित ड्रा होने के बाद भी रोनाल्डो की टीम हालांकि फाइनल में पहुंचने में सफल रही। फाइनल मे जुवेंटस का सामना नपोली से होगा।

यह भी पढ़े | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, हरभजन सिंह, इरफान पठान समेत कई खिलाड़ियों ने जताया शोक.

रोनाल्डो क्लब और देश के लिए अब तक 29 खिताब जीत चुके है और 30वें खिताब के लिए खुद को प्रेरित करने की कोशिश करेंगे।

जुवेंटस के कोच मारिजियो सारी ने कहा, ‘‘ वह सिर्फ एक पेनल्टी को गोल करने में विफल रहे। यह दुर्भाग्यशाली था, शायद इसकी वजह से उन्होंने थोड़ा संघर्ष किया।’’

कोच ने कहा, ‘‘ वह कमाल के खिलाड़ी है और अग्रिम पंक्ति में कही से भी खेल सकते है।’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)