खेल की खबरें | रोहित ने लगाया शतक, भारत के पांच विकेट पर 226 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक पांच विकेट पर 226 रन बना लिये ।

नागपुर, 10 फरवरी कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नौवें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक पांच विकेट पर 226 रन बना लिये ।

धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिये रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए अब तक 118 रन बना लिये हैं ।

उनका यह शतक उतना ही शानदार था जितना चेन्नई में 2021 में खेली गई 161 रन की पारी थी । उन्होंने आस्ट्रेलियाई स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को बखूबी खेला । लियोन ने एक विकेट लिया जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मरफी को चार विकेट मिले ।

रोहित ने 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया और अब तक 207 गेंदों का सामना करके 15 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं । उनकी पारी की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे । उन्होंने तिहरे अंक तक पहुंचने की हड़बड़ी नहीं दिखाई ।

मरफी को एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलकर उन्होंने शतक पूरा किया । शतक लगाने के बाद ना ही उछलकर जश्न मनाया , ना ही कुछ कहा और ना ही हेलमेट उतारकर अभिवादन किया । उन्होंने बस एक बार ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा ।

उनके साथ रविंद्र जडेजा 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं और दोनों 58 रन की साझेदारी कर चुके हैं ।

विराट कोहली (12) और सूर्यकुमार यादव (आठ) सस्ते में आउट हो गए । कोहली को मरफी ने लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कारी के हाथों लपकवाया । वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे सूर्यकुमार को लियोन ने आउट किया ।

भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23) और चेतेश्वर पुजारा (सात) के विकेट गंवाये ।

पिच के टूटने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उछाल धीमी रहने के कारण रोहित और अश्विन को सुबह बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं आई । दोनों ने 42 रन की साझेदारी की । पिच धीमी होने से आस्ट्रेलिया के दोनों आफ स्पिनरों नाथन लियोन और टॉड मरफी को थोड़ी तेज गेंद डालनी पड़ी ।

अश्विन ने लियोन को एक छक्का भी जड़ा । मरफी ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा । वहीं चेतेश्वर पुजारा अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे जबकि मरफी की यह गेंद उतनी खतरनाक नहीं थी । बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला और स्कॉट बोलैंड ने आसान कैच लपक लिया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\