खेल की खबरें | रोहित को ट्रेनिंग के दौरान नेट पर चोट लगी, धीमा पिचों पर अभ्यास किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रविवार को यहां एमसीजी में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी लेकिन चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है।

मेलबर्न, 22 दिसंबर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रविवार को यहां एमसीजी में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी लेकिन चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है।

भारतीय टीम ने यहां पूरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और रोहित को अपने बल्लेबाजी सत्र के अंत में सहयोगी स्टाफ दयानंद गरानी की थ्रोडाउन गेंद पर घुटने में चोट लग गई।

रोहित दर्द में थे और उन्हें अपने बाएं घुटने पर आइस पैक लगाते देखा गया।

बाद में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा कि कप्तान ‘ठीक हैं’।

भारतीय टीम सोमवार को ट्रेनिंग नहीं करेगी इसलिए कप्तान को ठीक होने के लिए समय मिल सकता है।

इस बीच भारतीय टीम मैच के ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध कराई गई अभ्यास पिचों से बिलकुल खुश नहीं थी।

एमसीजी की पिच पर उछाल की उम्मीद है लेकिन अभ्यास पिचों पर ज्यादा उछाल नहीं था जिससे मैच की स्थिति का अंदाजा लगने में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी।

अभ्यास के लिए अच्छी अभ्यास पिचें उपलब्ध नहीं कराना भारतीयों को थोड़ी परेशानी में डाल सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\