Bihar: चिराग पासवान से मिले RJD नेता श्याम रजक, कहा - बीजेपी विरोधी गठबंधन की जरूरत

रजक ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी बात की है. कभी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे और अब राजद में शामिल रजक ने कहा कि उन्होंने चिराग पासवान के घर जाकर उनसे जो मुलाकात की, वह ‘‘निजी’ थी, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जब नेता मुलाकात करते हैं तो राजनीतिक बातचीत होती ही है.

चिराग पासवान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता श्याम रजक (Shyam Rajak) ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मुलाकात की और बिहार (Bihar) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ एकजुट हो कर गठबंधन बनाने की अपील की. LJP नेता चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- फैसला बीजेपी को लेना है कि वो आने वाले समय में मेरा साथ देते हैं या नीतीश जी का

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब दलित नेता बीजेपी द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने के बाद अपने राजनीतिक विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.

रजक ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी बात की है. कभी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे और अब राजद में शामिल रजक ने कहा कि उन्होंने चिराग पासवान के घर जाकर उनसे जो मुलाकात की, वह ‘‘निजी’ थी, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जब नेता मुलाकात करते हैं तो राजनीतिक बातचीत होती ही है.

Share Now

\