जरुरी जानकारी | रिजर्व बैंक गवर्नर की टिप्पणियों के बाद रुपये में 48 पैसे का उछाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महामारी से जुड़ी दिक्कतों से निपटने के लिए केन्द्रीय बैंक के पास शस्त्र अभी खत्म नहीं हुए हैं। उनके इस बयान के बाद रुपया 48 पैसे की छलांग लगाता हुआ 73.82 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई पर पहुंच गया।

मुंबई, 27 अगस्त भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महामारी से जुड़ी दिक्कतों से निपटने के लिए केन्द्रीय बैंक के पास शस्त्र अभी खत्म नहीं हुए हैं। उनके इस बयान के बाद रुपया 48 पैसे की छलांग लगाता हुआ 73.82 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई पर पहुंच गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी निधियों के सतत निवेश, घरेलू शेयर बाजार की तेजी तथा अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से रुपये में तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़े | Cashback Offer: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर अभी बचाएं 50 रुपये, Amazon Pay पर ऐसे मिलेगा फायदा.

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 74.30 पर लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान रुपये में तेजी कायम हो गई। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर 48 पैसे का उछाल दर्शाती प्रति डालर 73.82 पर बंद हुई।

दिन के कारोबार के दौरान रुपये में 73.81 रुपये के उच्चतम स्तर और 74.36 रुपये के निम्नतम स्तर के बीच घट बढ़ हुई।

यह भी पढ़े | JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन.

एक वेबिनार में बोलते हुए दास ने कहा कि ऋण देने के प्रति मुकरने का रुख रखने के बजाय बैंकों को अपने जोखिम प्रबंधन में तथा प्रशासनिक मंत्र में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बैंकों को तमाम प्रतिकूल स्थितियों को सहने की ताकत पैदा करनी होगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न मौजूदा स्थितियों से निपटने के लिए केन्द्रीय बैंक के उपाय खत्म नहीं हुए हैं चाहे वह ब्याज दरों में कटौती करने अथवा कोई अन्य नीतिगत कार्रवाई करने के संदर्भ में हो।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक पांचवें दिन भी मजबूत रहा और यह 39.55 अंक बढ़कर 39,113.47 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने बुधवार को 1,581.31 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\