देश की खबरें | आर जी कर घटना: दिवंगत महिला चिकित्सक के जन्मदिन पर कोलकाता में रैली निकाली

कोलकाता, नौ फरवरी पश्चिम बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना में जान गंवाने वाली महिला चिकित्सक के जन्मदिन पर रविवार को कोलकाता में एक मौन रैली निकाली गई जिसमें चिकित्सकों और सभी क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया।

रैली कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर के निकट कॉलेज चौक से शुरू हुई और लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उत्तर कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास समाप्त होगी।

पिछले साल नौ अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य घटना के बाद चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए थे।

उक्त घटना के बाद रविवार को पीड़िता का पहला जन्मदिन है और घटना के छह महीने भी पूरे हो रहे हैं।

रैली में चिकित्सक और विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने मुंह काले कपड़े से बांध रखे थे और उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए तख्तियां पकड़ रखी थीं।

'अभया मंच' के बैनर तले विरोध प्रदर्शन के आयोजकों में से एक ने कहा कि यह निर्णय लिया गया था कि सोमवार से शुरू हो रही पश्चिम बंगाल स्कूल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के मद्देनजर रैली मौन रहेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)